
बिहार: स्कूल में ही शराब पी रहे थे शिक्षक, ग्रामीणों ने पकड़ा; बच्चे हुए खुश
क्या है खबर?
बिहार के खगड़िया जिले में ग्रामीणों ने शिक्षकों को सरकारी स्कूल में शराब पीते पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
ETV भारत के मुताबिक, अलौली प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर में तैनात आरोपी शिक्षकों की पहचान प्रमोद पासवान और धीरेंद्र केसरी के रूप में हुई है।
ग्रामीणों और छात्रों का कहना है कि दोनों शराब पीकर स्कूल आते थे और छात्रों से गाली-गलौज करते थे। स्कूल से बोतलें भी मिली हैं।
अपराध
पुलिस ले जा रही थी साथ तो बच्चों ने पूछा, "कैसा लग रहा सर"
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस दोनों शिक्षकों को हथकड़ी लगाकर अपने साथ ले जाती दिख रही है।
वीडियो में ग्रामीण और बच्चे मजाक बनाते और काफी खुश नजर आ रहे हैं। बच्चे पीछे से बोलते हैं, "कैसा लग रहा है सर, आप चश्मा लगा लीजिए।"
पुलिस ने दोनों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच भी की, जिसमें 95 प्रतिशत शराब की पुष्टि हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
शिक्षकों को ले जाती पुलिस
बिहार के बच्चे ..!
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) January 12, 2024
शिक्षक दारू के नशे में गिरफ़्तार हुआ तो स्कूल का छात्र पूछ रहा है… कैसा लग रहा है सर ? चश्मा लगाइए ना सर !#Bihar #khagria
pic.twitter.com/0JHgmVfRg7