बिहार: कटिहार में कर्ज न लौटा पाने पर साहूकार ने महिला की पीट-पीटकर हत्या की
बिहार के कटिहार में साहूकार से लिए कर्ज की किस्त न चुका पाने पर एक महिला को प्रताड़ित किया गया और कथित तौर पर पीट-पीटकर उसकी जान ले ली गई। घटना में महिला की नाबालिग बेटी को भी चोट पहुंची है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है। मारपीट की घटना गिरियामा गांव में 18 सितंबर को घटी और महिला की मौत 28 सितंबर को हुई।
महिला से फोन छीनना चाह रहे थे साहूकार
महिला अंजनी कुमारी (31) की बेटी ने पुलिस को बताया कि उनकी मां ने काफी समय पहले साहूकारों से 40,000 रुपये कर्ज लिया था, जिसमें से 20,000 रुपये चुका दिए थे। साहूकार लगातार पैसे का दबाव बना रहे थे। उन्होंने पैसे न चुका पाने पर महिला का फोन छीनना चाहा, जिससे महिला ने इनकार कर दिया। आरोप है कि साहूकार 3 लोगों के साथ महिला के घर पहुंचे और उनको बुरी तरह पीटा, जिससे कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने नहीं दी अभी तक लिखित शिकायत
घटना के बाद महिला के परिजन जिले के फलका थाने में शिकायत करने पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार के सदर अस्पताल भेज दिया। इंडिया टुडे के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला और साहूकार के बीच 18 सितंबर को झगड़ा हुआ था और अभी तक महिला के परिजनों ने लिखित शिकायत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और फिलहाल जांच जारी है।