बिहार: जमुई में बालू माफिया ने ट्रैक्टर से दरोगा को कुचला, 2 सिपाही घायल
क्या है खबर?
बिहार के जमुई में मंगलवार सुबह 7ः00 बजे सड़क पर जांच कर रहे दरोगा को बालू माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल दिया। हादसे में 2 सिपाही घायल हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारदात को जमुई के गरही थाना क्षेत्र के चनरवर पुल के पास अंजाम दिया गया। मृतक दरोगा प्रभात रंजन थे।
दरोगा को अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह टीम के साथ चनरवर पुल पहुंचे थे और जांच कर रहे थे।
वारदात
दरोगा को ट्रैक्टर से रौंदते हुए निकल गया आरोपी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच के दौरान बालू से लदे ट्रैक्टर को देखते हुए दरोगा प्रभात ने रोकने की कोशिश की, लेकिन बालू माफिया ने ट्रैक्टर की रफ्तार बढ़ा दी।
माफिया ने ट्रैक्टर से सामने खड़े दरोगा को रौंद दिया और आगे बढ़ गया। इस दौरान 2 सिपाही भी चोटिल हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार बालू माफिया की तलाश की जा रही है।
अवैध धंधा
पिछले महीने भी बालू माफिया ने पुलिस टीम पर किया था हमला
वारदात में जान गंवाने वाले दरोगा प्रभात रंजन 2018 बैच के पुलिस उपनिरीक्षक थे। वैशाली जिले के रहने वाले रंजन की तैनाती गरही थाने में हुई थी।
बता दें कि पिछले महीने सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर घाट के पास अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया था।
वारदात में थानाध्यक्ष समेत 5 लोग घायल हुए थे। हालांकि, मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था।