Page Loader
बिहार: गया में लोजपा नेता पर सैलून में गोलियां बरसाई, बेटे के सामने बदमाश फरार
बिहार के गया में लोजपा नेता की गोली मारकर हत्या

बिहार: गया में लोजपा नेता पर सैलून में गोलियां बरसाई, बेटे के सामने बदमाश फरार

लेखन गजेंद्र
Sep 27, 2023
02:06 pm

क्या है खबर?

बिहार के गया जिले में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता अनवर खान को बुधवार सुबह हमलावरों ने गोलियों से भून डाला। बदमाशों ने उनको 6 गोलियां मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने आमस थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के पास वारदात को अंजाम दिया। घटना के वक्त अनवर अपने बेटे के साथ सैलून में बाल कटवाने गए थे। अनवर के समर्थकों ने उनका शव स्कॉर्पियो में रखकर दिल्ली-कलकत्ता राजमार्ग (NH-2) पर जाम लगा दिया।

हत्या

राहगीर की बाइक लेकर फरार हुए बदमाश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। उन्होंने अनवर को गोली मारने के बाद अपनी पिस्तौल और बाइक वहीं मौके पर छोड़ दी और पैदल ही भाग निकले। आगे एक राहगीर को रोका और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। तीनों अपराधी बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान सैलून में मौजूद एक व्यक्ति फेसबुक लाइव था, जिससे हथियार लेकर सैलून घुसत युवकों की वीडियो सामने आई है।

जांच

हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं

सिहूली गांव के रहने वाले अनवर खान जनता दल यूनाइटेड (JDU) से शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से और 2005 में लोजपा के टिकट पर गेरुआ से चुनाव लड़ चुके थे, लेकिन हार गए थे। वर्तमान में वह चिराग पासवान की पार्टी के सदस्य थे। अनवर खान का आपराधिक मामलों का इतिहास है। उन पर हत्या और रंगदारी समेत कई मामले दर्ज थे। वह जमीनों की खरीद और बिक्री का काम करते थे। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है।