
बिहार: पुलिस की गोलीबारी में 2 की मौत पर मंत्री बोले- बदमाशी करेंगे तो यही होगा
क्या है खबर?
बिहार के कटिहार में पुलिस की गोलीबारी में प्रदर्शनकारियों की मौत पर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने विवादित बयान दिया है।
आजतक के मुताबिक, यादव ने कहा कि जब लोग बदमाशी करेंगे तो पुलिस क्या करेगी, हंगामा होने के बाद लाठी और गोली तो चलती ही है।
उन्होंने भाजपा के आरोपों पर कहा कि वह अपना नहीं देखती कि मणिपुर में क्या हो रहा, उत्तर प्रदेश में पेशी में हत्या हो रही है।
बयान
क्या है मामला?
कटिहार के बारसोई में बिजली की अव्यवस्था से परेशान ग्रामीण और जनप्रतिनिधि बिजली विभाग के दफ्तर के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। अचानक लोग आक्रोशित हो गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
आक्रोशित लोगों को नियंत्रित करने के लिए पहले पुलिस ने हवा में गोली चलाई और लाठीचार्ज किया। इसके बाद भी हंगामा न रुकने पर पुलिस ने गोलियां चला दी, जो 3 लोगों को लगीं। मोहम्मद खुर्शीद और सोनू शाह की मौत हो गई, वहीं एक घायल है।