Page Loader
बिहार के दरभंगा में मुर्गियों को लेकर 2 समुदायों में हिंसक झड़प, कलश शोभायात्रा पर पथराव
बिहार के दरभंगा में शोभायात्रा के दौरान 2 समुदाय में झड़प (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के दरभंगा में मुर्गियों को लेकर 2 समुदायों में हिंसक झड़प, कलश शोभायात्रा पर पथराव

लेखन गजेंद्र
Mar 31, 2025
11:51 am

क्या है खबर?

बिहार के दरभंगा में रविवार को मुर्गियों को लेकर 2 समुदायों को बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान चैत्र नवरात्र के पहले दिन कलश शोभायात्रा निकाल रहे श्रद्धालुओं पर भी पथराव हो गया घटना कुशेश्वरस्थान क्षेत्र के केवटगामा पछियारी गांव में हुई है। झड़प के बाद इलाके में तनाव है और भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है। पुलिस ने अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

पथराव

कैसे शुरू हुई झड़प?

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शोभायात्रा से श्रद्धालु दुर्गा मंदिर लौट रहे थे, तभी रास्ते में मुर्गियों को डंडे से पीटने को लेकर 2 समुदायों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यही विवाद का कारण था, जो इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर चलाना शुरू कर दिए। उन्होंने बताया कि मामले में पहचान कर कुल 45 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, जबकि 6 लोग गिरफ्तार हैं।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, पुलिस अधिकारी का बयान

विवाद

सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश

दरभंगा पुलिस की मानें तो यह विवाद मुर्गियों की वजह से शुरू हुआ। यह विवाद उस समय हुआ, जब कलश शोभायात्रा मंदिर से वापस आ रही थी हालांकि, सोशल मीडिया पर इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश शुरू हो गई है। कई एक्स अकाउंट पर पथराव की तस्वीर साझा कर सिर्फ एक पक्ष को दिखाया जा रहा है, जबकि पुलिस का कहना कि दोनों तरफ से बराबर पथराव हुआ है। मामले की जांच जारी है।