बिहार: RJD के शिक्षक भर्ती का श्रेय लेने पर भड़के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जानें क्या कहा
क्या है खबर?
बिहार में 1.7 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच श्रेय लेने की होड़ मची हुई है।
इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी नाराज नजर आए। उन्होंने ऊर्जा विभाग के कार्यक्रम में राजस्व मंत्री आलोक मेहता से कहा, "जितनी पार्टी हैं, सब अपने तरफ से छपवा देती हैं कि हमने ये कर दिया। ये मत कहिए कि हम ही कर दिये, ये काम नहीं करना चाहिए।"
नाराजगी
और क्या बोले नीतीश?
नीतीश ने कहा, "हम क्रेडिट लेते हैं कि हम किए हैं? हम तो राज्य सरकार को क्रेडिट लेते हैं। अपना व्यक्तिगत कोई क्रेडिट नहीं लेते हैं। मीडिया में हमको छोड़कर सबको जगह मिल रहा है। पहले खूब छापते थे, अब नीचे कर दिया।"
बता दें कि शिक्षकों की भर्ती में 1.22 लाख अभ्यर्थी पास हुए हैं। इनकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।
RJD इसे अपने घोषणापत्र का वादा बताते हुए इसे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उपलब्धि बता रही है।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए नीतीश कुमार ने क्या नसीहत दी
शिक्षक भर्ती पर CM नीतीश का छलका दर्द, क्रेडिट लेने की होड़ पर RJD और उनके मंत्री को चेताया
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) November 1, 2023
“जितनी पार्टी है, सब अपने तरफ से छपवा देती है कि हमने ये कर दिया. ये मत कहिए कि हम ही कर दिये, ये सब काम नहीं करना चाहिए. हम क्रेडिट लेते हैं कि हम किए हैं? हम तो राज्य सरकार का क्रेडिट… pic.twitter.com/i6ZftWOo2p