बिहार: अवैध तरीके से भारत में घुसा चीनी नागरिक, जेल में की आत्महत्या
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने के आरोपी चीनी नागरिक ने जेल में आत्महत्या का प्रयास किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। चीनी नागरिक की पहचान 60 वर्षीय ली जियाकी के रूप में हुई है। उसे गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जियाकी को जेल के शौचालय में खून से लथपथ पाया गया था।
क्या है मामला?
पुलिस ने बताया कि चीन के शेडोंग प्रांत के कैंगशान काउंटी के गांव डेंजोंग निवासी जियाकी को 5 जून को नेपाल के रास्ते भारत में अवैध प्रवेश करते पकड़ा गया था। पुलिस ने जियाकी को लक्ष्मीचौक के पास बिना वीजा के गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। 7 जून की शाम जियाकी ने अपने चश्मे को तोड़कर उसके कांच से प्राइवेट पार्ट, गर्दन और बांह पर जख्म कर लिए। उसका इलाज चल रहा था।
पुलिस ने कई संदिग्ध चीजें बरामद की
आज तक के मुताबिक, चीनी नागरिक के पास से चीन का नक्शा, मोबाइल फोन, नेपाल, चीन और भारत की मुद्रा बरामद की गई थी। पुलिस ने बताया कि श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जियाकी का इलाज चल रहा था और उसकी हालत सुधर रही थी, लेकिन सोमवार देर रात वह अचानक कोमा में चला गया और मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।