
बिहार: अररिया में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दरोगा की पीट-पीटकर हत्या
क्या है खबर?
बिहार के अररिया जिले में हैरान करने वाला मामला आया है। यहां के फुलकाहा थाना क्षेत्र में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। इस दौरान दरोगा राजीव मल्ल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
घटना थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में घटी है, जहां रात करीब डेढ़ बजे फुलकाहा थाने की पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए पहुंची थी।
राजीव मल्ल सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। वे मुंगेर के रहने वाले थे।
घटना
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नरपतगंज का एक वांछित अपराधी अनमोल यादव एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए फुलकाहा आने वाला है।
उसे पकड़ने के लिए थाने की टीम थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गांव में डेरा डाले हुए थी। यादव के दिखाई देने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
तभी गांव में उसके सहयोगी पहुंच गए और पुलिस से झगड़ा करने लगे और मारपीट हुई।
इस बीच ग्रामीण यादव को छुड़ाकर ले गए।
जांच
पुलिस अधिकारियों ने मारपीट की बात को नकारा
मारपीट में घायल दरोगा राजीव मल्ल को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित किया गया।
मामले में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार का कहना है कि ग्रामीणों के झगड़े के दौरान राजीव कुमार को धक्का लगा और वे अचेत होकर गिर गए थे।
पुलिस अधिकारी मारपीट से मौत की बात को नकार रहे हैं। हालांकि, दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने 3 से 4 लोगों को हिरासत में लिया है।