लखनऊ में सड़क के बीचों-बीच लगे पेड़ हादसे को दे रहे दावत, प्रशासन सुस्त
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में सड़क के बीचों-बीच लगे पेड़ लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। ये हादसे को दावत दे रहे हैं।
जानकीपुरम विस्तार इलाके के सेक्टर-6 और गोमती नगर में लगे पेड़ों को सड़क बनते समय शिफ्ट करवाने की बात कही गई थी और तब यह पेड़ छोटे थे, लेकिन अब यह पेड़ बड़े हो चुके हैं और सड़क के बीच में खड़े हैं।
स्थानीय लोगों ने समस्या को लेकर ट्वीट्स किए हैं।
खतरा
अंधेरे में वाहनों के पेड़ों से भिड़ने का खतरा
ट्विटर यूजर विवेक शर्मा ने समस्या को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय और लखनऊ विकास प्राधिकरण को भी अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में बिजली जाने पर कोई भी वाहन इन पेड़ों से टकरा सकता है।
एक अन्य ट्विटर यूजर विनय कृष्ण पांडेय ने लिखा है कि जानकीपुरम में कहा गया था कि सड़क बनने के बाद पेड़ों को शिफ्ट करवाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पेड़ विशाल हो चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
पेड़ की समस्या को लेकर ट्वीट
जानकीपुरम विस्तार में सेक्टर -6पावर हाउस के सामने पीपल का विशालकाय वृक्ष , सेक्टर--8 श्री के के द्विवेदी के आवास के सामने बीचों बीच सड़क पर बड़ा वृक्ष हैं । ये योजना के शुरूआती दौर में छोटे थे और यह कहकर सड़क बनवा दी इन्हें शिफ्ट करवा दिया जायेगा पर ऐसा ना होने से ये विशाल हो गये https://t.co/bLoXbvpz7M
— Vinay Krishna Pandey (@VinayKrishnaPa9) February 15, 2023