Page Loader
ओला इंजीनियर ने मरने से पहले दोस्त को भेजा संदेश, लिखा- बताना मैं दुर्घटना में मरा
ओला कंपनी के इंजीनियर निखिल सोमवंशी ने मरने से पहले दी थी जानकारी

ओला इंजीनियर ने मरने से पहले दोस्त को भेजा संदेश, लिखा- बताना मैं दुर्घटना में मरा

लेखन गजेंद्र
May 21, 2025
03:57 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कार्यरत 25 वर्षीय ओला इंजीनियर निखिल सोमवंशी ने कथित तौर पर जान देने से पहले अपने रूममेट को संदेश भेजकर सूचित किया था। पुलिस ने बताया कि सोमवंशी ने 7 मई की शाम अपने दोस्त को संदेश भेजकर कहा था कि वह उसके परिवार को सूचित कर दे कि निखिल दुर्घटना में मर गया। जब रूममेट ने निखिल को फोन किया, तो उसका फोन नहीं मिला। इसके बाद उसने लिंक्ड डिवाइस से उसका पता लगाया।

जांच

आगर झील के पास मिली थी चप्पल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कमरा साझा करने वाले दोस्त को जैसे ही निखिल के अंतिम स्थान का पता आगर झील के पास मिला, वह वहां पहुंचा तो उसे एक जोड़ी चप्पल मिली। इसके बाद उसके दोस्त ने पुलिस को 112 पर सूचना दी। बेंगलुरु दक्षिण पूर्व की पुलिस उपायुक्त (DCP) सारा फातिमा ने बताया कि अंधेरे के बाद कम दृश्यता के कारण खोज अभियान शुरू नहीं हो पाया था, लेकिन अगली सुबह उसका शव झील से बरामद किया गया।

विवाद

निखिल की मौत को लेकर क्या है विवाद?

महाराष्ट्र के जलगांव निवासी निखिल ओला की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शाखा कृत्रिम में इंजीनियर थे। उनका शव 8 मई को अगरा झील में मिला था। शव मिलने के 2 हफ्ते बाद उनकी मौत तब चर्चा में आई, जब कंपनी के एक सदस्य ने रेडिट पर निखिल की मौत को वहां के विषाक्त कार्य संस्कृति और काम के दबाव से जोड़ा। 'किरिगावाकाज़ुटो' नामक उपयोकर्ता ने बताया कि अमेरिका स्थित प्रबंधक राजकिरण पानुगंती का आचरण निखिल को तनाव में ले गया।