
बेंगलुरूः लड़की वालों के शादी तोड़ने पर युवक ने की आत्महत्या, तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
क्या है खबर?
बेंगलुरू में शादी से कुछ दिन पहले लड़की के इनकार करने पर आहत 29 वर्षीय मोहन कुमार ने आत्महत्या कर ली।
लड़की के घर वालों का कहना था कि उन्होंने मोहन के बारे में कुछ बातें सुनी हैं इसलिए वे शादी नहीं करना चाहते।
मृतक के पिता ने युवती काव्याश्री, उसकी मां और एक रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जो अभी फरार हैं।
मोहन ने युवती के घर के पास होसापालया स्थित अपने पुराने घर पर जान दी।
आरोप
युवती के परिवार को शादी के लिए दिये थे 10 लाख रुपये- मृतक का परिवार
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, मोहन के पिता का कहना है कि उन्होंने युवती को आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए भी कहा था और परिवार को शादी की तैयारियों के लिए 10 लाख रुपये भी दिये थे।
पिता ने बताया कि युवती के परिवार ने उनको बुलाकर शादी तोड़ने की बात कही थी। उन्होंने रुपये लौटाने से भी इंकार कर दिया।
आरोप है कि युवती के परिवार ने लड़के को जान से मारने की धमकी भी दी थी।