बेंगलुरू: एयर होस्टेस की चौथी मंजिल से गिरकर मौत, हत्या के आरोप में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के कोरमंगला इलाके में स्थित रेणुका रेजिडेंसी परिसर में रविवार को एयर होस्टेस अर्चना धीमान (28) की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मामले में पहले महिला के आत्महत्या करने की बात सामने आ रही थी, लेकिन उसकी मां की शिकायत के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले में महिला के इंजीनियर बॉयफ्रेंड आदेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अर्चना कुछ माह पहले ही दुबई से बेंगलुरू आई थीं।
छह माह से रिलेशनशिप में थे मृतका और आरोपी
शुरुआती जांच में पता चला है कि आदेश और अर्चना की मुलाकात एक कंपनी में हुई थी। दोनों छह माह से साथ में रह रहे थे। दोनों के बीच काफी समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। रविवार को दोनों ने शराब पी हुई थी, इसी दौरान अर्चना के चौथी मंजिल से गिरने की खबर आई। आदेश ने पुलिस को बताया कि अर्चना का बालकनी से पैर फिसल गया था। मामले की जांच की जा रही है।