तेलंगाना: विधानसभा चुनाव से पहले बंट रहे पैसे, शराब और सोना, 243 करोड़ रुपये नकदी जब्त
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले लोगों में नकदी, शराब, सोना और मादक पदार्थ बांटे जा रहे हैं। NDTV के मुताबिक, आचार संहिता लागू होने के बाद पिछले 10 दिन में रिकॉर्ड 243 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है। पिछले 24 घंटे में 78 करोड़ की नकदी बरामद हुई है। इसके अलावा 120 करोड़ रुपये कीमत का सोना, चांदी, हीरे और अन्य कीमती सामान जब्त किया गया है।
क्या-क्या जब्त किया गया?
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, सिर्फ 18 और 19 अक्टूबर को 57.67 करोड़ रुपये से अधिक के कीमती सामान जब्त किए गए, जिनमें 83 किलो सोना, 212 किलो चांदी और हीरे आदि शामिल हैं। जांच एजेंसियों ने अभी तक 181 किलोग्राम सोना और 693 किलोग्राम चांदी जब्त की है। पिछले 24 घंटे में 6,132 लीटर शराब और 103 किलो गांजा जब्त किया गया। अब तक 65,223 लीटर शराब जब्त हुई है। 43,700 किलोग्राम चावल और 627 साड़ियां बरामद हुई हैं।
2018 विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड टूटा
रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले जांच एजेंसियों ने कुल 103.89 करोड़ रुपये बरामद किए थे और इस साल की जब्ती ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जब्त किए गए सामान और नकदी के बारे में और जानकारी सामने नहीं आई है। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि यह सामान मुफ्त में बांटने के लिए था। बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।