
फतेहपुर: पत्ते तोड़ने के कारण पिटाई से दुखी दलित युवक ने फांसी लगाई, दो गिरफ्तार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दिन पहले मृत पाए गए दलित युवक की मौत के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
मृतक युवक का नाम धर्मपाल दिवाकर बताया जा रहा है। दिवाकर के परिवारजनों का कहना है कि उन्होंने आरोपियों के आम के पेड़ की पत्ते तोड़े थे।
इसे लेकर आरोपियों ने दिवाकर को बुरी तरह पीटा था, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली।
बयान
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मलवां थाना के SHO शेर सिंह राजपूत ने बताया कि अस्ता गांव में मंगलवार शाम दिवाकर ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
उन्होंने मृत युवक के परिजनों के हवाले से बताया कि युवक दिन में अपनी बकरियां चराने जंगल गया था और वहां आम के बगीचे में कुछ पत्ते तोड़ने पर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी, जिससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली।
बयान
दो लोगों की गिरफ्तारी, जांच जारी है- SP
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) सतपाल ने कहा कि पीड़ित के परिवार की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। दो लोगों को गिरफ्तारी हुई है और मामले की जांच जारी है।
गिरफ्तार हुए लोगोंं के नाम 27 वर्षीय नूर मोहम्मद और 22 वर्षीय सलमान बताए जा रहे हैं। पुलिस अब नूर के भाई आशिक अली की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।
FIR में अली का नाम तीसरे आरोपी के तौर पर शामिल है।
शिकायत
मृतक के पिता ने दी पुलिस में शिकायत
मृतक युवक के पिता रामपति दिवाकर की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि उनका बेटा मंगलवार को आम के पेड़ से पत्ते तोड़कर अपनी बकरियों को खिला रहा था।
इसी दौरान आरोपी मौके पर पहुंच गए और उनके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद मामला काफी बढ़ गया।
हालांकि, बाद में गांव के कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवा दिया था।
मामला
आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट भी लागू
थोड़ी देर बाद घर पहुंचकर धर्मपाल दिवाकर ने स्टोर रूम में फांसी लगा ली। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
इसके बाद परिवारजनों की तरफ से पुलिस में नूर मोहम्मद, सलमान और आशिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही तीनों के खिलाफ SC/ST एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।