
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर विदेश मंत्री बोले- ढाका उचित कदम उठाएगा
क्या है खबर?
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में बयान दिया है।
उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा उठाए गए मुद्दे पर कहा, "हमने अपनी चिंताओं की ओर उनका (बांग्लादेश) ध्यान आकर्षित किया है। हाल ही में विदेश सचिव ने ढाका का दौरा किया था। यह विषय उनकी बैठकों में उठा था और हमारी उम्मीद है कि बांग्लादेश अपने हित में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई करेगा।"
बयान
आगे क्या बोले विदेश मंत्री?
विदेश मंत्री ने आगे कहा, "बांग्लादेश में विकास परियोजनाओं का भारत का अच्छा इतिहास रहा है। वास्तव में जब हम पड़ोस प्रथम नीति की बात करते हैं, तो पाकिस्तान और चीन को छोड़कर लगभग हर पड़ोसी देश के साथ हमारी महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएं हैं और बांग्लादेश के मामले में भी यही स्थिति है। हमें आशा है कि बांग्लादेश में नई व्यवस्था के तहत हम दोनों मिलकर अपने संबंधों को ठीक करेंगे।"
विवाद
बांग्लादेश और भारत को लेकर क्या है विवाद?
बांग्लादेश में अगस्त में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हटने के बाद हिंदू अल्पसंख्यक के खिलाफ हमले तेज हुए हैं।
हिंदू हमलों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार करने के बाद विवाद और बढ़ गया। कोलकाता और त्रिपुरा में बांग्लादेश उच्चायुक्त कार्यालय पर भी विरोध-प्रदर्शन हुआ।
इसके बाद बांग्लादेश ने अपने 2 उच्चायुक्तों को वापस देश बुला लिया। हसीना के हटने के 3 महीने बाद पिछले दिनों भारतीय विदेश सचिव बांग्लादेश पहुंचे थे।