इस राज्य में PUBG को बैन करने की मांग, बताई यह वजह
जम्मू-कश्मीर में प्लेयर्स अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) पर बैन लगाने की मांग की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में 10वीं और 12वीं के खराब परीक्षा परिणामों के बाद जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन ने राज्यपाल से इस गेम पर बैन लगाने की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा कि यह गेम बच्चों का भविष्य खराब कर रही है। उन्होंने PUBG की लत की तुलना ड्रग्स की लत से करते हुए राज्यपाल से इस पर बैन लगाने की मांग की है।
पहले भी किया गया है बैन
बतौर रिपोर्ट्स, एसोसिएशन के डिप्टी चेयरमैन रकीफ मख्दूमी ने कहा कि परीक्षा परिणाम आने के तुरंत बाद ही इस गेम को बैन कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब PUBG पर बैन लगाने की बात कही गई है। कुछ समय पहले तमिलनाडु के वैल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने छात्रों को हॉस्टल में यह गेम नहीं खेलने के लिए कहा था।
इस वजह से जारी किया गया था नोटिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉस्टल के एसोसिएट चीफ वार्डन ने बताया कि उन्होंने यह नोटिस इसलिए जारी किया था क्योंकि छात्रों को इस गेम की लत लग चुकी है। नोेटिस की जरूरत के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि कई छात्रों की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इस गेम की वजह से छात्र कक्षाओं में नहीं आ रहे थे और हॉस्टल में काफी शोर-शराबा रहता है।
क्या है PUBG?
प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) एक कॉम्बैट गेम है, जिसमें 100 प्लेयर्स एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं। वहां पहुंचने पर उन्हें मौजूद घरों और दूसरे स्थानों पर जाकर हथियार, दवाइयां और कॉम्बैट के लिए जरूरी चीजें इकट्ठी करनी होती हैं। प्लेयर्स को मोटरसाइकिल, कार और किश्ती मिलती है ताकि वह हर जगह जा सकें और अपने विरोधियों को गेम में मारकर आगे बढ़ सकें। 100 लोगों में आखिर तक जिंदा रहने वाला प्लेयर गेम का विजेता बनता है।