ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती समेत पांचों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, जेल में ही रहेंगे
ड्रग्स मामले में जेल में बंद बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका लगा है। मुंबई की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। रिया ने अपनी याचिका में कहा था कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और उन्हें गलत फंसाया गया है। उनके साथ-साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और दूसरे आरोपियों की जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई है। इससे पहले अदालत ने रिया को उन्हें 22 सितंबर तक जेल भेजा है।
NCB द्वारा गिरफ्तार किए गए थे सभी आरोपी
रिया और उनके भाई के साथ-साथ अब्दुल बसित, जैद विलात्रा, दिपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की भी जमानत याचिका खारिज हुई है। इन सभी को सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स कनेक्शन के आरोपों के चलते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया था। याचिका खारिज होने के बाद रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि आदेश की कॉपी मिलने के बाद वो हाई कोर्ट जाने या न जाने का फैसला करेंगे।
रिया का तर्क- न्यायिक हिरासत में जान को खतरा
अपनी याचिका में रिया ने कहा कि उन पर दबाव डालकर कबूलनामा करवाया गया था। उन्होंने कहा कि न्यायिक हिरासत में उनकी जान को खतरा है और उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। रिया ने जमानत याचिका में यह भी कहा कि तीन एजेंसियों की तरफ से हो रही जांच के कारण उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। वहीं NCB ने रिया की इस याचिका का विरोध किया था।
NCB ने किया जमानत का विरोध
रिया की याचिका का विरोध करते हुए NCB ने कहा कि यदि अभिनेत्री को जमानत दी जाती है तो वो सबूतों से छेड़छाड़ कर सकती हैं। साथ ही वो अपने रूतबे और पैसों के दम पर गवाहों को खरीदने की कोशिश कर सकती हैं। NCB ने कहा कि रिया को उनके बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग्स लेने की बात पता थी और उन्होंने ड्रग्स खरीदकर खुद को इस जुर्म का हिस्सा बनाया था।
दूसरे व्यक्ति के लिए ड्रग्स खरीद रही थी रिया- NCB
सुनवाई के दौरान NCB ने आरोप लगाया कि ड्रग्स से जुड़े आर्थिक लेनदेन के लिए रिया ने अपने क्रेडिट कार्ड और पेमेंट गेटवे इस्तेमाल किए थे। एजेंसी ने रिया द्वारा दबाव डालकर गुनाह कबूल कराने की बात पर कहा कि अभिनेत्री ने पूछताछ के दौरान यह बात खुद स्वीकार की थी, जिसे कोर्ट में वैध माना जाता है। NCB ने कहा कि रिया खुद ड्र्ग्स नहीं ले रही थी, लेकिन वह दूसरे व्यक्ति के लिए इसे खरीद रही थीं।
मंगलवार को हुई थी रिया की गिरफ्तारी
इससे पहले बीते मंगलवार को NCB ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। उन पर अपने दिवंगत बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के लिए के लिए ड्रग्स खरीदने के आरोप हैं। इसी सिलसिले में रिया के भाई शौविक और सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी हुई थी। फिलहाल रिया को मुंबई में महिलाओं के लिए एकमात्र भायकला जेल में रखा गया है। शुक्रवार से पहले भी उनकी एक जमानत याचिका खारिज हो चुकी थी।