Page Loader
महाराष्ट्र के सोलापुर में दुल्हन का संकट, कुंवारों ने मार्च निकालकर ध्यान खींचा
महाराष्ट्र के सोलापुर में दुल्हन के लिए कुंवारों ने निकाला मार्च (तस्वीरः pixabay)

महाराष्ट्र के सोलापुर में दुल्हन का संकट, कुंवारों ने मार्च निकालकर ध्यान खींचा

लेखन गजेंद्र
Dec 22, 2022
02:10 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में लड़के और लड़कियों के बीच लिंगानुपात गड़बड़ाने से कुंवारों को शादियां नहीं हो रही हैं। इस मुद्दे पर ध्यान खींचने के लिए यहां के अविवाहित लड़कों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तक मार्च निकालकर लोगों का ध्यान खींचा। एक संगठन की ओर से आयोजित दुल्हन मोर्चा में शामिल कुंवारे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर लिंगानुपात सुधारने के लिए पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) कानून को सख्ती से लागू करने की मांग की।

चिंता

बैंड-बाजे के साथ घोड़े पर सवार होकर निकाला मार्च

मार्च में शामिल कुंवारे दुल्हे के परिधान में घोड़े पर सवार थे। सभी बैंड-बाजे के साथ पहुंचे और अपने लिए दुल्हन की मांग की। ज्योति क्रांति परिषद के संस्थापक रमेश बरासकर ने कहा, "लोग इसका मजाक बना सकते हैं लेकिन विकट सच्चाई है कि लिंगानुपात गड़बड़ाने से शादी के लायक युवाओं को दुल्हन नहीं मिल रही।" उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में कन्या भ्रूण हत्या की वजह से 1,000 लड़कों में 889 लड़कियां हैं, इसके लिए महाराष्ट्र सरकार जिम्मेदार है।