उत्तर प्रदेश: छात्रा की स्कूल में संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया रेप और हत्या का आरोप
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 11वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल में हुई मौत के मामले में अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
छात्रा की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह कह रही हैं, "कहां हैं योगी सरकार? मेरी बेटी के लिए कहां हैं? कहते हैं बेटी पढ़ाओ, कहां से पढ़ाएं जब उसको मार डालेंगे स्कूल में। कौन पढ़ाएगा? भले अनपढ़ रहे, लेकिन नहीं पढ़ाना। समाज औरतों को बढ़ता नहीं देख सकता।"
आरोप
क्या है मामला?
आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को छात्रा श्रेया की स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मामले में मृतका के पिता ने स्कूल के प्रधानाचार्य और कक्षाध्यापक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बताती थी कि प्रधानाचार्य और कक्षाध्यापक उसको प्रताड़ित करते थे। उन्होंने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिक्षकों पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया और जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
ट्विटर पोस्ट
आजमगढ़ में मृतक छात्रा की मां की पीड़ा
UP के आज़मगढ़ में एक माँ के दर्द को सुनिए...
— Priya singh (@priyarajputlive) August 1, 2023
कहां है योगी सरकार ? कहते हैं 'बेटी पढ़ाओ', कहां से पढ़ाए, जब बेटी स्कूलों में मार दी जाएगी. pic.twitter.com/OSrxlcfjJV