Page Loader
उत्तर प्रदेश: अयोध्या रेलवे स्टेशन पर गंदगी ही गंदगी, पहले लग चुका है जुर्माना
अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर गंदगी की भरमार (तस्वीर: एक्स/@moorthi8789)

उत्तर प्रदेश: अयोध्या रेलवे स्टेशन पर गंदगी ही गंदगी, पहले लग चुका है जुर्माना

लेखन गजेंद्र
May 27, 2024
03:32 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन बाहर से जितना खूबसूरत है, उसको अंदर से लोगों ने उतना ही बदरंग कर दिया है। रेलवे स्टेशन की गंदगी का वीडियो बनाकर लोग सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में यूट्यूबर स्टेशन पर फैली गंदगी दिखा रहा है। वीडियो में स्टेशन के हर कोने पर कूड़े का ढेर दिख रहा है और लोगों ने पान और गुटखा की पिचकारी से दीवारें रंग दी हैं।

गंदगी

सफाई ठेकेदार पर लग चुका है 50,000 रुपये का जुर्माना

रेलवे स्टेशन पर गंदगी को लेकर पहले भी लोगों ने आपत्ति जताई थी, जिस पर रेलवे प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई थी। मार्च में मंडलीय रेलवे प्रबंधक (DRM) लखनऊ की ओर से सफाई ठेकेदार पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था, लेकिन उसके बाद भी गंभीरता नहीं दिख रही है। बता दें कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित स्टेशन का उद्घाटन दिसंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

ट्विटर पोस्ट

गंदगी का देखिए वीडियो