Page Loader
विमानन नियामक संस्था का फैसला, बम की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर लगेगा उड़ान प्रतिबंध
BCAS बम की अफवाह फैलाने वालों पर प्रतिबंध लगाएगी

विमानन नियामक संस्था का फैसला, बम की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर लगेगा उड़ान प्रतिबंध

लेखन गजेंद्र
Jun 19, 2024
02:09 pm

क्या है खबर?

देश के हवाई अड्डों और एयरलाइंस को लगातार मिल रही बम से उड़ाने की धमकियों के बीच नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने कड़ा फैसला लिया है। नियामक संस्था झूठी धमकी देने वाले ऐसे व्यक्तियों पर 5 साल के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। BCAS से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कुछ महीनों में ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है, इसलिए संस्था शरारती लोगों के खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रही है।

फैसला

अफवाह फैलाने के मामले में 6 लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार

खबरों के मुताबिक, हवाई अड्डे और एयरलाइंस को झूठी खबर देने वाले अब तक 6 लोगों को देश भर में गिरफ्तार किया जा चुका है। मेरठ में एक नाबालिग ने दिल्ली हवाई अड्डे पर बम की सूचना दी थी। हालांकि, किशोर को किशोर न्याय बोर्ड में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। संस्था के अधिकारी की ओर से बताया गया की अफवाहों की वजह से यात्रियों और सुरक्षा एजेंसियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अफवाह

अब तक 41 हवाई अड्डों को मिल चुकी हैं धमकी

देश में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, वाराणसी, कोयंबटूर, वडोदरा, जयपुर, नागपुर, पुणे और जबलपुर के साथ करीब 41 हवाई अड्डों को बम धमाके की धमकी मिल चुकी है। इसकी तरह इंडिगो, एयर इंडिया के साथ कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस को भी धमकी दी गई है। जांच के दौरान यह धमकी झूठी अफवाह साबित हुई थी। अफवाह से कई उड़ानों में देरी हुई थी, जबकि कई विमानों को आपातकालीन परिस्थितियों में दूसरे हवाई अड्डों पर उतारा गया था।