
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उनको सभी प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बधाई संदेश मिल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने उन्हें वीडियो जारी कर अलग अंदाज में बधाई संदेश भेजा है। उन्होंने मोदी को न केवल शुभकामनाएं दी, बल्कि देशों के बीच संबंधों पर गर्व जताया है और जल्द ही मिलने की बात भी कही है।
संदेश
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने वीडियो में कहा, "मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ इतनी गहरी दोस्ती पर गर्व है और हम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के अविश्वसनीय योगदान के लिए प्रतिदिन आभारी हैं। प्रधानमंत्री जी, मैं आपसे जल्द ही मिलने और दोस्ती व प्रगति के कई और वर्षों की कामना करता हूं।" बता दें कि पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी भारतीयों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला था।
संदेश
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने कहा, "नमस्कार, मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी। आपके 75वें जन्मदिन पर मेरी और न्यूजीलैंड के आपके सभी मित्रों की ओर से बधाई। आप 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जिसमें न्यूजीलैंड आपके साथ है। हम चाहते हैं कि दोनों महान राष्ट्र वह सुरक्षा-समृद्धि प्राप्त करें जिसकी हमें तलाश है। मार्च में आपने जिस गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया था, उसका बदला मैं न्यूजीलैंड में आपकी मेजबानी करके चुकाऊंगा।"
ट्विटर पोस्ट
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री का संदेश
Happy Birthday @narendramodi. pic.twitter.com/YFG5u0ZD9H
— Christopher Luxon (@chrisluxonmp) September 17, 2025
ट्विटर पोस्ट
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का संदेश
Happy birthday, Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/moxu9mJ4Bj
— Anthony Albanese (@AlboMP) September 17, 2025