Page Loader
असम पुलिस की अनोखी पहल, नई साल पर नशे में धुत लोगों को छोड़कर आएगी घर
नशे में धुत लोगों को घर छोड़कर आएगी असम पुलिस

असम पुलिस की अनोखी पहल, नई साल पर नशे में धुत लोगों को छोड़कर आएगी घर

लेखन Adarsh Sharma
Dec 31, 2021
09:03 am

क्या है खबर?

नई साल के मौके पर पुलिस की सख्ती तो हर जगह देखने को मिलती है, लेकिन असम के विश्वनाथ जिले की पुलिस ने अनोखी पहल की है। जिला प्रशासन ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिनके जरिए नए साल के मौके पर नशे में धुत लोगों को उनके घर छोड़ने में मदद की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाने से रोकना है, जिससे नशे में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

व्यवस्था

विभिन्न थानों को सौंपी गई हैं 10 गाड़ियां

इस पहल के तहत दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और जिलेभर के विभिन्न थानों को 10 गाड़ियां सौंपी गई हैं। यह व्यवस्था 31 दिसंबर की रात को उपलब्ध रहेगी। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, जिन लोगों को लगता है कि वे नशे में हैं और ज्यादा शराब पीने के कारण दुर्घटना का खतरा हो सकता है, वे लोग हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद मांग सकते हैं।

जश्न

सबको है नई साल का जश्न मनाने का हक- पुलिस अधीक्षक

विश्वनाथ जिले की पुलिस अधीक्षक (SP) लीना डोले ने मीडिया को बताया कि 31 दिसंबर की रात को जश्न मनाने का हक हर किसी को है। उन्होंने आगे कहा कि यदि उत्सव के दौरान कोई शराब पीने के बाद मुसीबत में पड़ जाता है और घर वापस नहीं जा सकता तो इसके लिए पुलिस विभाग ने जिला प्रशासन की मदद से गाड़ियों की व्यवस्था की है। इन गाड़ियों से नशे में धुत लोगों को घर पहुंचाया जाएगा।

थाना

विश्वनाथ थाने में उपलब्ध रहेंगी तीन गाड़ियां - लीना डोले

लीना डोले ने बताया, "विश्वनाथ पुलिस थाने में तीन गाड़ियां उपलब्ध रहेंगी। गोहपुर और सूतिया थाने में दो-दो गाड़ियां मौजूद रहेंगी। जिंजिया, हेलेम और बेहाली थाने में एक-एक गाड़ी तैनात रहेगी।" उन्होंने आगे बताया, "ये सभी गाड़ियां 31 दिसंबर की रात ड्राइवरों के साथ उपलब्ध रहेंगी। यह पहल हादसों को कम करने के लिए की गई है।" लीना डोले ने दोनों हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी। एक नंबर 9854684760 और दूसरा नंबर 9954758961 है।

सख्ती

असम में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के निर्देश के अनुसार पुलिस, राज्य परिवहन विभाग और आबकारी विभाग सयुंक्त रूप से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ राज्यभर में सख्त अभियान चला रहे हैं। गुवाहाटी में 29 दिसंबर की रात 64 लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया। गुवाहाटी पुलिस ने उन सभी लोगों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं और सभी पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।