बीफ बेचने का शक होने पर भीड़ ने व्यक्ति को पीटा, जबरदस्ती खिलाया सुअर का मांस
असम के विश्वनाथ जिले में रविवार को भीड़ ने बीफ बेचने का शक होने पर एक मुस्लिम व्यक्ति को पीटा और उसे सुअर का मांस खाने पर मजबूर किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसमें पीड़ित शौकत अली घुटने पर बैठा हुआ है और उसे जाने देने को कह रहा है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है और 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। आइए पूरा मामला जानते हैं।
भीड़ पूछ रही, "क्या तुम बांग्लादेशी हो?"
वायरल वीडियो में भीड़ को 45 वर्षीय अली को पीटते और गाली-गलौज करते हुए देखा जा सकता है। अली घुटने के बल बैठा हुआ है। वीडियो में हमलावर तो नहीं दिख रहे, लेकिन उनकी आवाज सुनी जा सकती है। भीड़ में से एक व्यक्ति अली से पूछ रहा है, "तुम यहां बीफ बेचने क्यों आए? क्या तुम्हारे पास इसका लाइसेंस है?" भीड़ में से दूसरा सवाल आता है, "क्या तुम बांग्लादेशी हो? क्या तुम्हारा नाम NRC में है?"
क्या है NRC?
NRC यानि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स में देश के सभी नागरिकों का नाम होता है। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने असम के लिए अलग से NRC बनाया था, ताकि गैर-कानूनी तौर पर राज्य में रह रहे घुसपैठियों को वापस उनके देश भेजा जा सके।
भीड़ ने किया सुअर का मांस खाने को मजबूर
इसके बाद भीड़ में से एक व्यक्ति अली को सुअर का मांस खाने को मजबूर करता है और भीड़ उसे सजा के तौर पर जबरदस्ती सुअर का मांस खिलाती है। अली के परिवार के अनुसार, वह एक छोटा भोजनालय चलाता है, जहां वह हफ्ते में दो दिन, रविवार और गुरुवार, को चावल और मांस बेचता है। बाकी दिन वह इत्र, पर्दे और धार्मिक ग्रंथ बेचता है। अली का अभी एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शांति बनाए रखने का प्रयास कर रही पुलिस
मामले में पुलिस के पास दो FIR दर्ज कराई गई है, जिसमें से एक अली के भाई ने कराई है। इनमें अली पर हमले और उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए जबरदस्ती सुअर का मांस खाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि इलाके में कोई तनाव नहीं है और वह शांति और सहनशीलता बनाए रखने के लिए स्थानीय संगठनों के साथ बैठक कर रही है।
'भीड़ ने दी धमकी, मांस नहीं खाया तो मार देंगे'
अली के छोटे भाई अब्दुल रहमान ने 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया, "हमारा परिवार पिछले 50 साल से चावल और मांस की दुकान चला रहा है। उस दिन शायद हमारे पास भैंस का मांस था। जब मेरा भाई शाम को दुकान बंद करने वाले था, तभी भीड़ ने रोड से उन पर हमला किया और हमारी दुकान को तबाह कर दिया।" उन्होंने बताया कि भीड़ ने धमकी दी कि अगर वह सुअर का मांस नहीं खाएगा तो वो उसे मार देगी।