Page Loader
असम: जींस पहनकर गई युवती को धक्के मारकर दुकान से निकाला, पिता से मारपीट
असम में जींस पहनने पर दुकानदार ने की युवती से अभद्रता।

असम: जींस पहनकर गई युवती को धक्के मारकर दुकान से निकाला, पिता से मारपीट

Nov 01, 2021
04:25 pm

क्या है खबर?

असम के बिश्वनाथ जिले में बुर्के की जगह जींस पहनकर गई एक युवती के साथ अभद्रता का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, युवती जींस पहनकर एक मोबाइल फोन उपकरण की दुकान पर गई थी। उस दौरान दुकान संचालक ने न केवल उससे अभद्रता की, बल्कि धक्का मारकर दुकान से बाहर निकाल दिया। युवती के परिजनों ने जब इसकी शिकायत की तो दुकान संचालक के परिजनों से उसके पिता से मारपीट कर दी।

प्रकरण

ईयरफोन खरीदने गई थी युवती

इंडिया टुडे के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (SP) लेना डोली ने बताया कि युवती पिछले सप्ताह चरियाली में स्थित एक मोबाइल फोन उपकरण की दुकान पर इयरफोन लेने गई थी। उस दौरान दुकान संचालक नूरुल अमीन ने इयरफोन देने से मना कर दिया और कहा कि बुर्के की जगह जींस पहनने वाली लड़की को कोई सामान नहीं देंगे। इतना ही उन्होंने युवती को धक्का देकर दुकान से निकाल दिया और उसे चरित्रहीन तक कह दिया।

बयान

दुकान संचालक के परिवार के अन्य सदस्यों ने भी नहीं जताई आपत्ति

मामले में पीड़िता ने कहा, "जब मैं दुकान पहुंची तो वहां एक बुजुर्ग बैठे हुए थे। उन्होंने मुझे जींस में देखकर मेरे साथा दुर्व्यवहार किया और दोबारा से दुकान पर नहीं आने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने मुझे दुकान से धक्का मारकर निकाल दिया, लेकिन उनके परिजनों ने इसका विरोध नहीं किया।" पीड़िता ने कहा, "दुकान संचालक ने उससे कहा कि यदि वह उसकी दुकान पर आएगी तो बुर्का पहनने वाली उनकी पुत्रवधू पर गलत प्रभाव पड़ेगा।"

मारपीट

आरोपियों ने पीड़िता के पिता से की मारपीट

SP डोली ने बताया कि युवती ने अपने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस पर परिजन दुकान संचालक के पास विरोध जताने पहुंच गए। उस दौरान दुकान संचालक के दो बेटों ने युवती के पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद युवती ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

शिकायत

आरोपी पक्ष ने भी दर्ज कराई शिकायत

इधर, थानाप्रभारी संजीत रॉय ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है, लेेकिन इस संबंध में दुकान संचालक की ओर से भी युवती के परिजनों के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि युवती के परिजनों ने दुकान पहुंचकर पहले मारपीट शुरू की थी। उसके बाद ही विवाद आगे बढ़ा। थानाप्रभारी ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।