असम: गोलपारा में कार और बस में आमने-सामने टक्कर, 4 की मौत
असम के गोलपारा जिले में सोमवार को कार और बस में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हुए हैं। हादसा जिले के गुलियानपारा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-17) पर हुई है। बस गुवाहाटी से गोलपारा जा रही थी, जबकि कार विपरीत दिशा से आ रही थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार में सवार सभी लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में शामिल सभी लोग कार में सवार थे। कार कार के चालक की भी हादसे में मौत हो गई है। हादसे में घायल 2 यात्रियों ने रोंगजुली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि 2 अन्य यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण गुवाहाटी ले जाते समय मौत हो गई। 2 यात्रियों को गंभीर हालत में इलाज के लिए गुवाहाटी भेजा गया है।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। दोनों वाहन काफी तेज रफ्तार में थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि NH-17 पर जोखिम ज्यादा है और काफी अधिक ट्रैफिक रहता है, लेकिन फिर भी वाहन तेजी में चलते हैं। बता दें कि कार और बस की टक्कर में एक स्कूटर चालक भी चपेट में आ गया, जिससे उनको काफी चोट आई है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।