टीवी पर अर्नब गोस्वामी ने सनी देओल को कहा सनी लियोनी, हुए ट्रोल
2019 के लोकसभा चुनावों की गिनती चल रही है और हर कोई परिणाम जानने के लिए उत्सुकता से टीवी, लैपटॉप और मोबाइल पर नज़रें गड़ाए हुए है। ज़्यादातर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है और लगभग हर चैनल चुनावों की लाइव कवरेज कर रहा है। ऐसे में अपने स्टूडियो में आम चुनावों के लाइव कवरेज के दौरान रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ़ अर्नब गोस्वामी ने भाजपा उम्मीदवार सनी देओल को सनी लियोनी कह दिया।
अर्नब गोस्वामी की गलती का वीडियो वायरल
सनी देओल के बढ़त की घोषणा करते हुए अर्नब ने की गलती
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें अर्नब पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा के उम्मीदवार सनी देओल की जगह सनी लियोनी के नेतृत्व की घोषणा करते हुए दिख रहे हैं। यह शायद ज़बान के फिसलने की वजह से हुआ है। चुटकी लेते हुए 38 वर्षीय अभिनेता ने इसे अर्नब की ज़बान का फिसलना बताया। वहीं, सनी लियोनी ने अपने बढ़त के बारे में पूछते हुए ट्वीट किया 'कितने वोटों से बढ़त।'
सनी लियोनी का ट्वीट
ट्विटर पर उड़ा अर्नब का मज़ाक
अर्नब के ज़बान फिसलने का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अर्नब को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, 'सनी देओल को सनी लियोनी बनाने के बाद अब अर्नब ने राहुल वाड्रा कहा।' वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'सनी लियोनी आगे और जॉनी सिंस उनके पीछे।' जबकि, एक अन्य यूज़र ने तो अर्नब को मानसिक रूप से बीमार बता दिया और लिखा, 'अर्नब के लिए रिपब्लिक टीवी एम्बुलेंस का इंतज़ाम करे।'
अर्नब को ट्रोल करते हुए राहुल रौशन का ट्वीट
अर्नब को ट्रोल करते हुए एक अन्य ट्वीट
अर्नब को मानसिक बीमार बताने वाला ट्वीट
गुरदासपुर से 40,000 वोटों से आगे हैं सनी देओल
62 वर्षीय अभिनेता सनी गुरदासपुर सीट से 40,000 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ और आम आदमी पार्टी के नेता पीटर मसीह के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा था। बता दें यह सीट लंबे समय से भाजपा की गढ़ रही है। 1998, 1999, 2004 और 2014 में विनोद खन्ना के पास गई थी। 2017 में विनोद खन्ना की मृत्यु के बाद सनी ने इस सीट से अप्रैल में नामांकन दाख़िल किया था।