
टीवी पर अर्नब गोस्वामी ने सनी देओल को कहा सनी लियोनी, हुए ट्रोल
क्या है खबर?
2019 के लोकसभा चुनावों की गिनती चल रही है और हर कोई परिणाम जानने के लिए उत्सुकता से टीवी, लैपटॉप और मोबाइल पर नज़रें गड़ाए हुए है।
ज़्यादातर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है और लगभग हर चैनल चुनावों की लाइव कवरेज कर रहा है।
ऐसे में अपने स्टूडियो में आम चुनावों के लाइव कवरेज के दौरान रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ़ अर्नब गोस्वामी ने भाजपा उम्मीदवार सनी देओल को सनी लियोनी कह दिया।
ट्विटर पोस्ट
अर्नब गोस्वामी की गलती का वीडियो वायरल
Arnab is so excited today he goofed up Sunny Deol as Sunny Leone😂🤣😂#Verdict2019 #ElectionResults2019 pic.twitter.com/SBDt1DEDoE
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) May 23, 2019
गलती
सनी देओल के बढ़त की घोषणा करते हुए अर्नब ने की गलती
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें अर्नब पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा के उम्मीदवार सनी देओल की जगह सनी लियोनी के नेतृत्व की घोषणा करते हुए दिख रहे हैं।
यह शायद ज़बान के फिसलने की वजह से हुआ है।
चुटकी लेते हुए 38 वर्षीय अभिनेता ने इसे अर्नब की ज़बान का फिसलना बताया। वहीं, सनी लियोनी ने अपने बढ़त के बारे में पूछते हुए ट्वीट किया 'कितने वोटों से बढ़त।'
ट्विटर पोस्ट
सनी लियोनी का ट्वीट
Leading by How many votes ???? ;) 😜
— Sunny Leone (@SunnyLeone) May 23, 2019
ट्विटर
ट्विटर पर उड़ा अर्नब का मज़ाक
अर्नब के ज़बान फिसलने का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अर्नब को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, 'सनी देओल को सनी लियोनी बनाने के बाद अब अर्नब ने राहुल वाड्रा कहा।'
वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'सनी लियोनी आगे और जॉनी सिंस उनके पीछे।'
जबकि, एक अन्य यूज़र ने तो अर्नब को मानसिक रूप से बीमार बता दिया और लिखा, 'अर्नब के लिए रिपब्लिक टीवी एम्बुलेंस का इंतज़ाम करे।'
ट्विटर पोस्ट
अर्नब को ट्रोल करते हुए राहुल रौशन का ट्वीट
After making Sunny Deol Sunny Leone, now Arnab says Rahul Vadra.
— Rahul Roushan (@rahulroushan) May 23, 2019
ट्विटर पोस्ट
अर्नब को ट्रोल करते हुए एक अन्य ट्वीट
Arnab : SUNNY LEONE LEADING..
— Maithun HMP (@Being_Humor) May 23, 2019
Johny Sins behind her 🤔😂
ट्विटर पोस्ट
अर्नब को मानसिक बीमार बताने वाला ट्वीट
This is not for trolling or as a joke.... Arnab really requires help for his mental (health) problems... Strongly advise Republic TV to have an ambulance in their premises (especially for tomorrow) for any emergency...
— Raghurama Sastry M (@raghu_madgula) May 22, 2019
बढ़त
गुरदासपुर से 40,000 वोटों से आगे हैं सनी देओल
62 वर्षीय अभिनेता सनी गुरदासपुर सीट से 40,000 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ और आम आदमी पार्टी के नेता पीटर मसीह के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा था।
बता दें यह सीट लंबे समय से भाजपा की गढ़ रही है। 1998, 1999, 2004 और 2014 में विनोद खन्ना के पास गई थी। 2017 में विनोद खन्ना की मृत्यु के बाद सनी ने इस सीट से अप्रैल में नामांकन दाख़िल किया था।