जम्मू-कश्मीर में बड़ी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। यहां बारामूला जिले के उरी हथलंगा सेक्टर में सेना और पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। बीते दिनों ड्रग्स तस्करी गिरोह का भंडाभोड़ और 17 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को मौके से भारी मात्रा में असलहा और पाकिस्तान के झंडे वाले 81 गुब्बारे मिले हैं।
कई AK-74 राइफल, पिस्टल और गोला-बारूद बरामद
रिपोर्ट के मुताबिक, बारामूला जिले के उरी के हथलंगा सेक्टर इलाके में स्थित दुकानों से सुरक्षाबलों ने आठ AK-74 राइफल के साथ 24 मैगजीन, 560 राइफल के जिंदा कारतूस, 12 चाइनीज पिस्टल के साथ 24 मैगजीन, 224 जिंदा पिस्टल के कारतूस के अलावा 14 पाकिस्तान और चीन में बने ग्रेनेड मिले हैं। पुलिस ने बयान में कहा है कि तस्करी में लिप्त आरोपी मोहम्मद वसीम नजर ने टीम को यह इनपुट दिया था, जिस पर यह कार्रवाई हुई है।
बड़े ड्रग्स तस्करी गिरोह का किया था भंडाफोड़
बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान से आने वाले ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया था। कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में इस ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। इस मामले में कुल 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, जिनमें पांच पुलिसकर्मी भी शामिल थे। आरोपी वसीम ने इस ड्रग्स गिरोह से जुड़े होने की बात कबूल करते हुए और तस्करों के नाम का खुलासा करने की बात कही है।
ड्रग्स तस्करी में इस साल 161 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के कब्जे वाले केरन सेक्टर में रहने वाला शाकिर अली खान अपने बेटे की मदद से ड्रग्स तस्करी को अंजाम दिया करता था। इसके लिए कुपवाड़ा में कुछ तस्करों से पूछताछ के बाद इस बडे ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क का पता चला और भारी मात्रा में हेरोइन भी बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक, इस साल उन्होंने कश्मीर के सीमावर्ती जिले में 161 लोगों के खिलाफ ड्रग्स तस्करी के 85 मामले दर्ज किए हैं।
सुरक्षाबलों पर लगते रहे हैं तस्करों की मदद के आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास तैनात सुरक्षाबलों और अधिकारियों पर भी सीमा पार से ड्रग्स तस्करों की मदद करने के आरोप लगते रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले साल आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी के आरोप में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में तैनात BSF के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से टीम ने 91 लाख रुपये कैश भी बरामद किया था।