
अनशन पर बैठे अन्ना हजारे की धमकी- मांगें पूरी नहीं हुई तो लौटा दूंगा पद्म भूषण
क्या है खबर?
लोकपाल की मांग को लेकर अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने 'पद्म भूषण' लौटाने की धमकी दी है।
अन्ना ने कहा कि अगर मोदी सरकार अपने वादे पूरे नहीं करती है तो वे अपना पद्म भूषण लौटा देंगे।
इससे पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिवसेना अन्ना हजारे के समर्थन में उतर आई।
सोमवार को उनका आमरण अनशन छठे दिन में प्रवेश कर गया।
आइये जानते हैं कि पूरा घटनाक्रम क्या रहा।
वजह
अनशन पर क्यों बैठे हैं अन्ना हजारे
अन्ना अपने गांव रालेगण सिद्धी में लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति और किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बीते बुधवार से अनशन कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अन्ना ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों का भरोसा तोड़ा है। अगर मोदी सरकार आने वाले कुछ दिनों में अपने वादे पूरे नहीं करती है तो वे अपना पद्म भूषण लौटा देंगे।
बता दें, अन्ना को 1992 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
जानकारी
ये हैं अन्ना की मुख्य मांगे
अन्ना हजारे केंद्र में लोकपाल और राज्यों की लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर अनशन पर हैं। इसके अलावा वे कृषि संकट को दूर करने के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और चुनाव सुधारों की मांग कर रहे हैं।
सेहत
कमजोर हो रही अन्ना की सेहत
बुधवार से अनशन पर बैठे अन्ना की सेहत लगातार कमजोर हो रही है। डॉक्टर ने बताया कि उनका 3.8 किलोग्राम वजन कम हो गया है। ब्लड प्रेशर और शुगर के स्तर में वृद्धि के साथ ही यूरिन में संक्रमण भी बढ़ गया है।
रविवार को अन्ना के समर्थन में किसानों और युवाओं ने सड़क जाम कर दी, जिससे अहमदनगर-पुणे हाइवे पर छह किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
इस दौरान पुलिस ने 110 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
राजनीति
उद्धव ने कहा- अन्ना की जान से न खेलें
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फड़णवीस सरकार से कहा कि वह अन्ना का अनशन खत्म कराने के लिए तुरंत दखल दे और उनकी जान से न खेलें।
ठाकरे ने अन्ना से अपील की कि वह अपनी जिंदगी को खतरे में न डालें और सड़कों पर उतरकर जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि अन्ना का हाल जीडी अग्रवाल जैसा नहीं होना चाहिए जिनकी गंंगा सफाई के लिए अनशन करते हुए मौत हो गई थी।
जानकारी
अन्ना ने किया मंत्री से मिलने से इनकार
लगातार बढ़ते दवाब के बीच महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन अन्ना से मिलने पहुंचे, लेकिन अन्ना ने उनसे मुलाकात से इनकार कर दिया। महाजन मुख्यमंत्री फड़नवीस का पत्र लेकर अन्ना से मिलने आए थे। वह आज फिर अन्ना से मिलने पहुंचेंगे।