आंध्र प्रदेश: स्कूली बच्चों से भरा ऑटो ट्रक से टकराया, 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार सुबह स्कूली बच्चों से भरा ऑटो संगम सारथ थिएटर चौराहे पर एक ट्रक से टकरा गया। हादसे में 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि एक तरफ से ट्रक अपनी रफ्तार में आ रहा है, तभी ऑटो तेजी से सड़क पार करने की कोशिश में ट्रक से भिड़ जाता है और पलट जाता है।
हादसा
बच्चे ऑटो से छिटकर गिरे
वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे ऑटो से छिटकर सड़क पर गिर गए। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ऑटो में 8 बच्चे सवार थे, जो स्कूल जा रहे थे।
हादसे के बाद ट्रक चालक और उसके साथी ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे लोगों ने पीछा करने के बाद पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि 2 बच्चों की हालत बेहद नाजुक है। सभी अस्पताल में भर्ती हैं।
ट्विटर पोस्ट
हादसे का वीडियो आया सामने (सावधान- दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं)
VIDEO | Eight school children were injured when the auto they were travelling in collided with a lorry in Visakhapatnam earlier today. The incident was captured on CCTV.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 22, 2023
(Disturbing visuals. Viewers discretion advised) pic.twitter.com/JE7BZiBQi1