
आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में मेडिकल गोदाम में भीषण आग लगी, 5 करोड़ रुपये का माल खाक
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में गुरुवार सुबह एक गोदाम में भीषण आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, आग सुबह करीब 8:30 बजे बंदर रोड इलाके में स्थित मेडिकल गोदाम में लगी। आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है। जांच जारी है।
हादसा
5 करोड़ रुपये से अधिक का हुआ नुकसान
रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल गोदाम में आग लगने के बाद 5 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने से गोदाम में रखी काफी सामग्री जलकर खाक हो चुकी है।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें गोदाम की पूरी इमारत आग की लपटों से घिरी नजर आ रही है।
गोदाम से संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। घटना के समय गोदाम में कितने लोग मौजूद थे, इसकी जानकारी नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
गोदाम में लगी आग
#WATCH आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा के बंदर रोड पर एक गोदाम में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। pic.twitter.com/6wJLHQzKcB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024