Page Loader
आंध्र प्रदेश: तिरुपति रेलवे स्टेशन को बनाया जा रहा भव्य, देखें तस्वीरें 
आंध्र प्रदेश के तिरुपति रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम तेजी से जारी है (तस्वीर: ट्विटर/@RailMinIndia)

आंध्र प्रदेश: तिरुपति रेलवे स्टेशन को बनाया जा रहा भव्य, देखें तस्वीरें 

लेखन गजेंद्र
Jun 13, 2023
04:46 pm

क्या है खबर?

आंध्र प्रदेश के तिरुपति रेलवे स्टेशन को भव्य बनाने का काम तेजी से चल रहा है। मंगलवार को रेल मंत्रालय ने निर्माण कार्य की तस्वीरें साझा कर बताया कि अब तक इसका कितना कार्य पूरा हुआ है। मंत्रालय ने ट्वीट किया, '29 लाख LT क्षमता के बेसमेंट फ्लोर और अंडरग्राउंड टैंक की कंक्रीटिंग नींव, PF-6 पर एयर कॉनकोर्स फाउंडेशन की ढलाई और बेसमेंट फ्लोर रूफ स्लैब की ढलाई का काम पूरा हो गया है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।'

निर्माण

होटल जैसी सुविधाएं देने का दावा

आंध्र प्रदेश के तिरुमला में स्थित प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तिरुपति रेलवे स्टेशन को खास बनाया जा रहा है। यहां होटल जैसी सुविधाएं देने का दावा है। श्रद्धालुओं के लिए 800 कमरे बनाए जाएंगे। स्टेशन को वर्ल्ड क्लास हब बनाने के लिए पुनर्विकास परियोजना की घोषणा सिंतबर, 2019 में की गई थी। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण काम में देरी हुई। बाद में इसे 2023 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया।

ट्विटर पोस्ट

रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि कितना पूरा हुआ काम