आंध्र प्रदेश: स्कूल की प्रार्थना सभा में देर से पहुंचने पर 18 छात्राओं के बाल काटे
आंध्र प्रदेश में अल्लूरी सीतारामराजू जिले के एक स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षिका पर 18 छात्राओं के बाल काटने का आरोप लगा है। घटना कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की है, जो एक आवासीय बालिका माध्यमिक विद्यालय है। आरोपी शिक्षिका का नाम साईं प्रसन्ना हैं। छात्राओं द्वारा अपने अभिभावक से शिकायत करने के बाद यह मामला सामने आया है। शिकायत की जांच की जा रही है।
प्रार्थना सभा में देर से पहुंचने पर शिक्षिका ने की थी कार्रवाई
छात्राओं ने अपने अभिभावकों को बताया कि विद्यालय में पानी की कमी के कारण करीब 18 छात्राएं समय पर सुबह की प्रार्थना सभा में नहीं पहुंच पाई थीं। इससे नाराज होकर शिक्षिका प्रसन्ना ने 18 छात्राओं के बाल काट दिए और 4 लोगों के साथ मारपीट भी की। शिक्षिका ने उनको धूप में खड़े रहने की सजा दी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे इस बारे में किसी से कुछ न कहें। छात्राएं काफी डरी हुई थीं।
छात्राओं की सुरक्षा और कल्याण के लिए जिम्मेदार हैं शिक्षिका
NDTV के मुताबिक, अभिभावकों की शिकायत के बाद शिक्षिका से स्कूल प्रबंधन ने स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। शिक्षिका प्रसन्ना विद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण के लिए भी जिम्मेदार हैं, उन्होंने अपना बचाव किया है। उनका कहना है कि उन्होंने छात्राओं में अनुशासन स्थापित करने के लिए यह कदम उठाया है। हालांकि, दोनों पक्षों से पूछताछ कर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।