आंध्र प्रदेश: महिला ने मंगवाई थी टाइलें, डिलिवर पार्सल में निकला अज्ञात व्यक्ति का शव
आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। उंडी मंडल के येंदागांडी गांव में एक महिला ने घरेलू निर्माण में वित्तीय मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति को आवेदन भेजा था। इसके बाद समिति ने उसे टाइलें और बिजली के उपकरण भेजे थे। महिला ने जब घर डिलिवर हुआ पार्सल खोला तो उसमें अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, नागा तुलसी ने वित्तीय मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति को आवेदन भेजा था। इस पर समिति ने उससे बिजली के उपकरण और अन्य सामग्री मुहैया कराने का वादा किया था। गत गुरुवार रात एक व्यक्ति ने महिला के घर के दरवाजे पर एक डिब्बा डिलिवर कर बताया कि उसमें टाइलें और बिजली के उपकरण हैं। पुलिस ने बताया कि तुलसी ने जैसे ही पार्सल खोला तो उसमें एक व्यक्ति का शव देखकर हैरान रह गई।
महिला को पार्सल में धमकी भरा पत्र भी मिला
पुलिस ने बताया कि क्षत-विक्षत देखकर महिला के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल की मार्चरी में रखवाया और शव की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए। जिला पुलिस अधीक्षक (SP) अदनान नईम असमी ने बताया कि पार्सल में एक पत्र भी मिला है, जिसमें 1.30 करोड़ रुपये की मांग की गई है। पत्र में मांग पूरी न करने पर परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है।
शव के 4-5 दिन पुराना होने की आशंका
SP अदनान ने बताया कि पुलिस क्षत्रिय सेवा समिति के प्रतिनिधियों से भी पूछताछ कर रही है। शव करीब 45 वर्षीय पुरुष का है और उसकी मौत 4-5 दिन पहले होने की आशंका है। पुलिस इसकी हत्या के दृष्टिकोण से भी जांच कर रही है।