आंध्र प्रदेश: अनंतपुर में बस स्टैंड के पास बीड़ी जलाकर सड़क पर फेंकी माचिस, आग लगी
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में बुधवार को एक बड़ी घटना टल गई। यहां एक व्यक्ति ने बीड़ी जलाकर माचिस की तीली सड़क पर फेंक दी, जिससे आग लग गई। घटना कल्याणदुर्गम कस्बे के पुराने बस स्टैंड के पास घटी है। आग के कारण बस स्टैंड के पास की कुछ दुकानें जल गईं, जबकि कई को जलने से पहले आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय पत्रकार सुधाकर उदुमुला ने एक्स पर वीडियो साझा कर बताया कि एक व्यक्ति ने पुराने बस स्टैंड के पास पंप से 5 लीटर पेट्रोल खरीदा। वह पेट्रोल को दोपहिया वाहन से ले जा रहा था, तभी पेट्रोल की बोतल फट गई और ईंधन सड़क पर फैल गया। कुछ देर बाद वहां एक व्यक्ति ने बीड़ी जलाई और लापरवाही से माचिस की तीली सड़क पर फेंक दी, जिससे तुरंत आग भड़क उठी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाई।