
आंध्र प्रदेश: बाइक सवार को मारी टक्कर, शव को कार की छत पर 18 किलोमीटर घुमाया
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां इनोवा कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और फिर उसके शव को कार की छत पर लेकर 18 किलोमीटर तक घुमाता रहा।
हादसा रविवार को आत्मकुरु मंडल के वाई कोट्टापल्ली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। मृतक युवक की पहचान चोलसमुद्रम गांव के एरिस्वामी के रूप में हुई है।
पुलिस ने कार के मालिक का पता लगा लिया है। उसकी जल्द गिरफ्तारी होगी।
हादसा
क्षतिग्रस्त बाइक देखकर पुलिस ने शुरू की पड़ताल
आत्मकुरु के पुलिस अधिकारी मुनीर अहमद ने बताया कि रविवार रात को राष्ट्रीय राजमार्ग-544 D के पास एक बाइक क्षतिग्रस्त हालत में मिली, लेकिन उसका चालक नहीं था।
युवक की तलाश हो रही थी कि कुछ देर बाद एक ग्रामीण ने फोन कर बताया कि बाइक के स्थान से 18 किलोमीटर दूर एक इनोवा खड़ी है, जिसकी छत पर लाश है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो एरिस्वामी का शव मिला। टक्कर के बाद अधिक रक्तस्त्राव से उनकी मौत हुई थी।
जांच
कार छोड़कर भागा आरोपी चालक
TV9 भारतवर्ष के मुताबिक, मृतक एरिस्वामी की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी। वह मैकेनिक थे। रविवार को हादसे के समय वह सिद्धार्थपुरम से लौट रहे थे।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कार पर शव देखकर गाड़ी रुकवाई थी, तब चालक नशे की हालत में मिला था। शव देखते ही वह कार छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस का कहना है कि कार पर बेंगलुरु का नंबर है। हादसे के समय वह कार में अकेला था।