आंध्र प्रदेश: फार्मा फैक्टरी में जोरदार धमाके से एक की मौत, 3 मजदूर घायल
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में स्थित GFMS फार्मा फैक्टरी में मंगलवार सुबह तेज धमाका होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर घायल हुए हैं। हादसा अच्युतपुरम स्पेशल इकॉनमी जोन (SEZ) में हुआ है। पुलिस के मुताबिक अभी धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। धमाके से फैक्टरी में काम करने वालों के बीच दहशत का माहौल है।
रिएक्टर में धमाके की आशंका
स्थानीय मीडिया के अनुसार, फैक्टरी के रिएक्टर को तेज धमाके का कारण बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सर्किल इंस्पेक्टर गफूर शेख के मुताबिक, धमाके में अभी एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि हुई है। अन्य तीन घायलों को हल्की चोट आई है, उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर दमकल ने आग पर काबू पाया। बता दें, कुछ माह पहले भी प्रदेश की एक फार्मा इकाई में आग लग चुकी है।