पंजाब: अमृतपाल का साथी ड्राइवर जोगा सिंह लुधियाना से गिरफ्तार, पुलिस को दिया था चकमा
क्या है खबर?
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के फरार साथी ड्राइवर जोगा सिंह को लुधियाना के सानेहवाल से गिरफ्तार कर लिया गया है।
अमृतपाल होशियारपुर से अपने सहयोगी पपलप्रीत सिंह और ड्राइवर जोगा के साथ फरार हुआ था।
जोगा ने पुलिस को बताया कि अमृतपाल ने उसे अपना मोबाइल देकर भागने को कहा था ताकि पुलिस को लोकेशन के बारे में चकमा दिया जा सके।
इस तरह पुलिस ने लोकेशन के आधार पर अमृतपाल समझकर जोगा का पीछा किया था।
तलाश
अमृतपाल को 13 दिन से तलाश कर रही है पुलिस
खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल को पंजाब पुलिस 13 दिन से तलाश कर रही है। इस दौरान अमृतपाल कई राज्यों में अपने ठिकाने बदल चुका है।
गुरुवार को अमृतपाल का एक दूसरा वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने कहा था कि वह पुलिस को आत्मसमर्पण नहीं करेगा।
बता दें कि अमृतपाल 18 मार्च को पुलिस द्वारा वारिस पंजाब दे संगठन के सदस्यों पर कार्रवाई के बाद फरार हो गया था। उसने अपना हुलिया बदल लिया है।