भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव: वायुसेना के पायलट हाई अलर्ट पर, कई एयरपोर्ट खाली कराए गए
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायसेना हाई अलर्ट पर है।
जम्मू-कश्मीर और पंजाब में कई जगहों पर एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है। श्रीनगर, चंडीगढ़ और अमृतसर समेत उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और यहां से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है।
साथ ही वायुसेना के लड़ाकू पायलटों को अलर्ट पर रखा गया है और वे तुरंत उड़ान भरने की स्थिति मे हैं।
ट्विटर पोस्ट
अमृतसर एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं बंद
Punjab: Passengers stranded as flight operations at Amritsar airport have been suspended. pic.twitter.com/fQEtEEqZZh
— ANI (@ANI) February 27, 2019
पाकिस्तान
पाकिस्तान ने भी हवाई सेवाएं रोकी
पाकिस्तान ने भी अपने कई एयरपोर्ट को बंद कर दिया है। पाकिस्तान ने इस्लामाबाद, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट, लाहौर में हवाई सेवाएं बंद कर दी है।
बता दें, पाकिस्तानी सेना ने बुधवार सुबह दावा किया था कि उन्होंने भारतीय वायुसेना को मार गिराया है, लेकिन भारत ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।
यह जरूर है कि भारत की सीमा में घुसने वाले पाकिस्तानी जेट को भारत ने ढेर कर दिया है।
जानकारी
बॉर्डर के पास के अस्पतालों में अलर्ट
सीमा के पास स्थित अस्पतालों और मेडिकल सेवाओं को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। इन्हें दवाओं समेत दूसरी सभी चीजों को फुल स्टॉक उपलब्ध कराया गया है। बता दे, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी की तरफ से गोलीबारी की जा रही है।
असर
कई उड़ाने रद्द
भारत और पाकिस्तान के एयरस्पेस से जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी असर पड़ा है।
यह एयरस्पेस बंद होने की वजह से कई उड़ाने वापस अपने ठिकाने की तरफ से लौट रही हैं, जबकि कई उड़ाने वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल कर अपनी मंजिल पर पहुंच रही है।
भारतीय एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों को अपने रूट बदलने की जानकारी दे दी है।
ट्विटर पोस्ट
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर
Sources: International flights that transit between Indian and Pakistani airspace now being affected. Some flights returning to origin, while others appear to be seeking alternate routing. pic.twitter.com/HY0f0uj8EK
— ANI (@ANI) February 27, 2019