तिरूपति मंदिर विवाद के बीच श्रद्धालु का दावा, अब लड्डू में मिला तंबाकू
आंध्र प्रदेश के तिरूपति मंदिर में प्रसादम (लड्डू) को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक श्रद्धालु के दावे से हड़कंप मच गया है। तेलंगाना के खम्मम जिले की एक महिला श्रद्धालु ने दावा किया है कि उसे तिरूपति मंदिर से घर लाए गए प्रसाद में कागज में लिपटे तंबाकू की पत्तियां मिली हैं। महिला मंदिर से प्रसाद अपने पड़ोसियों को बांटने के लिए लाई थी।
क्या बताया महिला श्रद्धालु ने?
गोल्लागुडेम पंचायत के कार्तिकेय टाउनशिप की निवासी डोंथु पद्मावती ने बताया कि 19 सितंबर को तिरूपति मंदिर की यात्रा के बाद उन्हें लड्डू में तंबाकू का पता चला। उन्होंने बताया कि वह तिरूपति के दिव्य आशीर्वाद के प्रतीक के रूप में अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ बांटने के लिए तिरुपति लड्डू लेकर आईं थीं। उन्होंने बताया जब उन्होंने लड्डू खोले तो उसमें कागज में लिपटे तंबाकू दिखे। उन्होंने कहा कि प्रसाद पवित्र माना जाता है, लेकिन यह दुखद है।
महिला ने साझा किया वीडियो
क्या है तिरूपति मंदिर लड्डू विवाद?
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लड्डू बनाने वाले घी में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने की बात कहकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने YSR कांग्रेस सरकार पर प्रसादम की गुणवत्ता से समझौता करने का आरोप लगाया। मामले में गुजरात की एक प्रयोगशाला की भी रिपोर्ट आई, जिसमें घी में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल पाया गया। मामले में विशेष जांच दल (SIT) गठित है। साथ ही डेयरी विशेषज्ञों की समिति भी जांच कर रही है।