LOADING...
अमरनाथ यात्रा भारी बारिश और खराब रास्तों के कारण एक सप्ताह पहले ही रोकी
अमरनाथ यात्रा को एक सप्ताह पहले ही रोक दिया गया है

अमरनाथ यात्रा भारी बारिश और खराब रास्तों के कारण एक सप्ताह पहले ही रोकी

Aug 02, 2025
05:09 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कश्मीर में भगवान शिव के पवित्र गुफा मंदिर की वार्षिक अमरनाथ यात्रा को एक सप्ताह पहले ही बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के साथ यात्रा मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के चलते यह निर्णय किया है। पूर्व में यह यात्रा 9 अगस्त चलनी थी, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इसे 3 अगस्त से ही रोक दिया गया है। अब 9 अगस्त को केवल पवित्र गदा पूजन किया जाएगा।

बयान

संभागीय आयुक्त ने क्या जारी किया बयान?

कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि पहलगाम और बालटाल यात्रा मार्गों को बारिश के कारण काफी नुकसान पहुंचा है। इससे दोनों रास्तों की तत्काल मरम्मत की आवश्यकता आ गई थी। इन मार्गों पर यात्रा जारी रखने से कभी भी हादसा होने की संभावना थी। ऐसे में यात्रा को रोकने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि रास्तों पर मशीनों और कर्मियों की लगातार तैनाती के चलते यात्रा फिर से शुरू करना संभव नहीं है।

दर्शन

4.10 लाख श्रद्धालुओं ने किया पवित्र गुफा के दर्शन

अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई थी और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होनी थी। इस साल अब तक 4.10 लाख श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन कर चुके हैं, जबकि पिछले साल 5.10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे। बता दें कि यात्रा की शुरुआत के दिन सुबह बाबा अमरनाथ की पहली आरती की गई थी। इस बार यात्रा केवल 1 महीना ही चल पाई। यात्रा के दौरान लगभग 50,000 CRPF जवान तैनात किए गए थे।