LOADING...
आंध्र प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान- सार्वजनिक होगी एक करोड़ रुपये से ऊपर की हर खरीद

आंध्र प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान- सार्वजनिक होगी एक करोड़ रुपये से ऊपर की हर खरीद

Aug 16, 2019
11:44 am

क्या है खबर?

सरकार के खर्चों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये से अधिक की हर खरीद को सार्वजनिक किया जाएगा। इस नियम में हर सरकारी विभाग और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप की खरीद शामिल होगी। सरकार के स्तर पर पारदर्शिता के लिए इस कदम को अहम माना जा रहा है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

बैठक

पारदर्शिता के लिए सरकार का बड़ा कदम

गुरुवार को एक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री जगन ने दावा किया कि पिछले सरकारों में कई घपले हुए हैं, लेकिन उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी खरीद और दूसरे काम साफ और पारदर्शी तरीके से हो। उन्होंने कहा कि सरकार की एक करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाली हर खरीद बोली दवारा होगी और अंतिम निर्णय होने के बाद ठेकेदार का नाम सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने 28 अगस्त को अगली समीक्षा बैठक बुलाई है।

जानकारी

भ्रष्टाचार रोकने की कोशिश- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सरकार में पारदर्शिता और जवाबदेही आएगी और यह सुनिश्चित होगा कि सरकार की खरीद और लागत में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार न हो। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से भी पारदर्शिता से काम करने को कहा है।

Advertisement

सर्वे

ज़मीन के पट्टे के लिए दोबारा होगा सर्वे

इस बैठक में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने घरों के लिए पट्टा वितरण के लिए दोबारा सर्वे करवाने को कहा है। अधिकारियों ने कहा कि राज्य में ज़मीन के अधिकतर रिकॉर्ड गुम हो गए हैं। ऐसे में यह सर्वे बहुत जरूरी है। अब राज्य में सरकारी ज़मीन का सैटेलाइट इमेजरी और GPS के जरिए सर्वे किया जाएगा। इसके बाद जरूरतमंद लोगों को इन पट्टों का मालिकाना हक दिया जाएगा। यह जगन सरकार के प्रमुख वादों में से एक है।

Advertisement

अमेरिका दौरा

अपने खर्च पर करेंगे निजी दौरा

बता दें कि वाईएस जगन मोहन रेड्डी स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के बाद परिवार के साथ अमेरिका दौरे पर गए हैं। कुल सात दिन के इस दौरे में से तीन दिन उनका निजी दौरा होगा। इस दौरान वो अपना खर्च खुद वहन करेंगे। उनका आधिकारिक दौरा आज से शुरू हो रहा है। आज शाम वो अमेरिका बिजनेस कांउसिल के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद वो वहां के तेलुगू भाषी लोगों को संबोधित करेंगे।

Advertisement