गुजरात के सूरत में रेल हादसा, अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर ट्रेन के 2 डिब्बे अलग हुए
गुजरात के सूरत में गुरुवार को उस समय बड़ा रेल हादसा हुआ, जब डबल डेकर ट्रेन के डिब्बे अलग हो गए। हालांकि, किसी जान-माल का नुकसान न होने से हादसा टल गया। हादसा सुबह 8:50 बजे वडोदरा डिवीजन के गोथांगम यार्ड के पास हुआ। यहां 12932 अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस के 2 डिब्बे ट्रेन से अलग हुए थे। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। पश्चिम रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मरम्मत का काम शुरू किया।
ट्रेन से उतरकर पटरियों पर खड़े हुए यात्री
घटना के बाद डबल डेकर ट्रेन में सवार यात्री उतरकर पटरियों पर खड़े हो गए। इस दौरान अहमदाबाद और मुंबई रूट पर ट्रेन सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित रहीं। पश्चिमी रेलवे की ओर से सुबह 11:37 बजे बताया गया कि मरम्मत का काम पूरा हो गया है और मुख्य लाइन पर यातायात बहाल कर दिया गया है। बता दें कि डिब्बों के अलग होने का कारण कपलर टूटना बताया जा रहा है। हालांकि, जांच जारी है।
हादसे के बाद ट्रेन से उतरे यात्री
मध्य प्रदेश में भी हुआ हादसा
मध्य प्रदेश के दामोह में भी गुरुवार को रेल हादसा हुआ। यहां असलाना इलाके में पथरिया के पास मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से पलट गए। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हुआ। हालांकि, कोई घायल नहीं हुआ।