तेलंगाना: पसंदीदा शिक्षक का तबादला हुआ तो 133 बच्चे उनके पीछे नए स्कूल में भर्ती हुए
तेलंगाना में शिक्षक के प्रति छात्रों के प्यार की एक अलग मिसाल देखने को मिली है। यहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का दूसरे स्कूल में तबादला हुआ तो बच्चों ने भी स्कूल जाना छोड़ दिया और अपने पसंदीदा शिक्षक के नए स्कूल में भर्ती हो गए। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, वाकया मंचेरियल जिले में जन्नारम के पोनाकल गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय का है। यहां शिक्षक जे श्रीनिवास (53) छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
शिक्षक के जाने पर छात्रों ने बंद कर दिए थे स्कूल के गेट
रिपोर्ट के मुताबिक, जे श्रीनिवास का तबादला 1 जुलाई को हुआ था। उनको इसी तारीख पर अक्कापेल्लीगुडा के स्कूल में तैनाती लेनी थी। जैसे ही यह खबर स्कूल के बच्चों को मिली, उन्होंने श्रीनिवास के लिए स्कूल के गेट बंद कर दिए, ताकि वह जा न सकें। काफी समझाने पर बच्चे माने। इसके बाद बच्चों ने अपने माता-पिता को यह सूचना दी। बच्चों ने शिक्षक के साथ उनके अक्कापेल्लीगुडा स्कूल जाने का फैसला किया, जिसमें माता-पिता ने उनका साथ दिया।
3 किलोमीटर दूर स्कूल जाने में नहीं है बच्चों को तकलीफ
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनिवास पोनाकल स्थित स्कूल में 12 साल से तैनात थे। उन्होंने यहां काफी मेहनत से 1 से 5 तक की कक्षाओं में छात्रों की संख्या 32 से 250 की थी। श्रीनिवास के अक्कापेल्लीगुडा स्कूल जाने पर पोनाकल स्कूल के 133 बच्चों ने यहां प्रवेश लिया है। इससे अक्कापेल्लीगुडा स्कूल में छात्रों की संख्या अब 154 हो गई है। पोनाकल गांव से नया स्कूल 3 किलोमीटर दूर है, लेकिन फिर भी बच्चों और माता-पिता को समस्या नहीं है।