झारखंड: कोयला खदान धंसने से 3 की मौत, कई लोगों के मलबे दबे होने की आशंका
झारखंड के धनबाद जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां अवैध खनन के दौरान कोयला खदान धंसने से एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के मलबे दबे होने की आशंका है। इस हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और राहत बचावकर्मी पहुंच चुके हैं, जिसके बाद मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य जारी है। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुटी है।
हादसे के बाद मौके पर मची भगदड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एटीदेव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी में अवैध खनन किया जा रहा था, तभी कोयला खदान का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर गिर गया। घटना के बाद मौके भगदड़ मच गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही मामले में पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टीमों ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा?
पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के भौरा कोलियरी क्षेत्र में सुबह 10:30 बजे के आसपास घटित हुई है। इस हादसे में कई लोगों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है, जबकि बच्चे समेत 3 शवों को बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि मौके पर राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और विभिन्न थानों से टीम घटनास्थल पर पहुंची है।
हादसे में मारे गए 2 लोगों की हुई शिनाख्त
भौरा थाना प्रभारी बिनोद उरांव ने बताया कि इस हादसे में मारे गए 3 में से 2 लोगों की शिनाख्त जितेंद्र यादव (10 वर्षीय) और मदन प्रसाद (25 वर्षीय) रूप में हुई है, जबकि तीसरे शव की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा, "यह लोग कोयला खदान में अवैध खनन कर रहे थे और कितने लोग मलबे मे दबे हैं और कितने लोगों की मौत हुई है। अभी हमारे लिए कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है।"
मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
इस घटना के बाद आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर BCCL के भौरा एरिया ऑफिस गेट के सामने शवों को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कई घंटों से ऑफिस गेट को जाम कर रखा है। मामले को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मृतकों के परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, अभी इस हादसे को लेकर BCCL के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।