Page Loader
उत्तर प्रदेश: चप्पल चोरी को लेकर बच्चों की लड़ाई में महिला की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश: चप्पल चोरी को लेकर बच्चों की लड़ाई में महिला की पीट-पीटकर हत्या

Jun 03, 2020
07:37 pm

क्या है खबर?

एक तरफ तो पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है और उससे बचने के जतन करने में लगा है, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में छोटी-छोटी बातों को लेकर हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। सोमवार को प्रतापगढ़ में एक युवक को पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिया गया तो मंगलवार को मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में चप्पल चोरी को लेकर हुए बच्चों के झगड़े में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

विवाद

चप्पल चोरी को लेकर बच्चों में हुआ था विवाद

थानाप्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मृतक महिला नूरजहां (30) पत्नी शखावत है। शखावत अपने परिवार के साथ जंयतीपुर में किराए के मकान में रहता है। उसके घर के सामने ही भोजपुर थाना क्षेत्र निवासी लतीफ का परिवार भी किराये पर रहता है। मंगलवार रात चप्पल चोरी को लेकर शखावत और लतीफ के बच्चों में विवाद हो गया था। उस दौरान लतीफ के बच्चों ने शखावत के बेटे समीर और अमीर को पीट दिया।

हत्या

बेटे की बचाने पहुंची नूरजहां को उतारा मौत के घाट

बच्चो के झगड़े की आवाज सुनकर नूरजहां घर से बाहर आई और अपने तथा लतीफ के बच्चों के फटकार लगाते हुए उन्हें अलग कर दिया। नूरजहां ने इसकी शिकायत लतीफ की पत्नी फिरोज से की। इस पर फिरोज और उसके बच्चों ने नूरजहां पर लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। नूरजहां के बेहोश होने पर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए। आस-पास के लोगों ने नूरजहां को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी

नूरजहां के पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट

थानाप्रभारी ने बताया घटना के संबंध में नूरजहां के पति शखावत ने लतीफ, उसकी पत्नी और बच्चों सहित चार जनों के खिलाफ की तहरीर दी है। पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।

पुलिस चौकी

पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूरी पर दिया वारदात को अंजाम

इस वारदात में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जयंतीपुर चौकी घटना स्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके बाद भी वारदात के समय पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। स्थानीय लोगों की माने तो जिस समय झगड़ा हो रहा था तेज आवाज दूर तक जा रही थी। इसके बावजूद पुलिस को भनक नहीं लगी। पुलिस घटना की सूचना देने के भी काफी देर बाद मौके पर पहुंची। इससे लोगों में रोष व्याप्त है।

जिंदा जलाया

प्रतापगढ़ में युवक को पेड़ से बांधकर जिंदा जलाया

बता दें कि उत्तर प्रदेश में हत्या की यह दो दिन में लगातार दूसरी घटना है। सोमवार रात को प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के भुजौनी गांव में दबंगों ने एक युवक को पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिया था। जांच में सामने आया था कि युवक किसी युवती से प्रेम करता था और उसके परिजनों को यह अच्छा नहीं लग रहा था। सोमवार रात को युवती के परिजनों ने युवक को पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिया।