दिल्ली: छह महीने में दर्जनभर ATM उखाड़ ले गए चोर, पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे
राजधानी दिल्ली में चोरों ने ATM पर नजरें गढ़ा रखी हैं। चोर अब ATM को काटकर नकदी चुराने की जगह ATM को ही उखाड़कर ले जा रहे हैं। पिछले छह महीने में ऐसी एक दर्जन वारदातें हो चुकी है। इन सभी वारदातों में चोर करीब एक करोड़ रुपये की नकदी ले जाने में कामयाब रहे हैं। इस तरह की सबसे ज्यादा वारदात कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन से पहले फरवरी और मार्च में हुई थी।
सभी वारदातों में अपराधियों ने अपनाया एक ही तरीका
HT के अनुसार दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पिछले छह महीनों में हुई ATM चोरी की 12 वारदातों में से सात दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर, बदरपुर, पुल प्रहलादपुर, गोविंदपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई थी। ये सभी इलाके हरियाणा-फरीदाबाद की सीमा से सटे हुए हैं। सभी वारदातों में आरोपियों ने एक ही तरीका अपनाया था। आरोपी कार से आए, CCTV पर ब्लैक स्प्रे किया और स्टोरेज डिवाइस को लेकर ATM को कार से बांधकर ले गए।
फरवरी में छह दिन में हुई थी चार वारदातें
स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त (DCP) प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि दिल्ली में 9 से 14 फरवरी के बीच ATM चोरी की चार वारदातें हुई थीं। इनमें तीन वारदात दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जैतपुर, गोविंदपुरी और बदरपुर तथा एक अन्य वारदात पूर्वी दिल्ली के मंडावली में हुई थी। इसके बाद 5 मार्च को जैतपुर और पुल प्रहलादपुर में दो मामले सामने आ गए। इसके बाद अनलॉक 3.0 में गत 5 अगस्त को नरेला और राजोखरी में ऐसी वारदातें हो गई।
पुलिस ने टीमें गठित कर तीन संदिग्धों को किया गिरफ्तार
DCP कुशवाह ने बताया कि बढ़ती वारदातों के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने 9 अगस्त को वशंत कुंज में ATM को आग लगाकर भाग रहे अरशद खान (27) को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद 14 अगस्त को हरियाणा पुलिस के सहयोग से रिठाथ में ATM को आग लगाने के मामले में अहमद उर्फ कलमा (25) और उसके साथ सद्दाम (32) को गिरफ्तार कर लिया।
ATM चोरी की सात वारदातों में शामिल निकले आरोपी
DCP ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में दिल्ली और हरियाणा में ATM उखाड़ने की सात वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों से उनके अन्य साथियों का पता लगाना शुरू कर दिया था।
रिठाथ गांव में आरोपियों ने की पुलिस पर फायरिंग
DCP ने बताया कि पुलिस द्वारा रिठाथ गांव में अहमद और सद्दाम को घेरने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने जैसे-तैसे ग्रामीणों को खदेड़ा तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। उस दौरान दोनों ओर से करीब 25 राउंड फायर किए गए। इसमें हरियाणा पुलिस के ASI के हाथ में गोली लग गई और पुलिस ने अहमद के घुटने में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की गैंग है जिसमें 12-15 लोग शामिल हैं।
दिल्ली में रैकी कर वारदात के लिए ATM चुनता था अहमद
DCP ने बताया कि गिरोह के प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग काम सौंपा गया था। इसमें अहमद शहर में घूमकर गैर पंजीकृत ATM बूथ तलाशता था और उनकी निगरानी करता था। इसके बाद योजना बनाकर वारदात का अंजाम दिया जाता था। आरोपी दिल्ली में घुसने से पहले एक कार चोरी करते थे और उसमें गैस कटर, रस्सी और अन्य उपकरण लेकर वारदात स्थर पर पहुंच जाते थे। वहां मौका देखकर वारदात कर दिल्ली से फरार हो जाते थे।
ऐसे दिया जाता था वारदात को अंजाम
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह ATM बूथ पर पहुंचकर सबसे पहले वहां लगे CCTV पर ब्लैक स्प्रे करते थे और सुरक्षा अलार्म के वायर को काट देते थे। इसके बाद ATM को रस्सी से बांधकर कार से से बांधा जाता था और उसे खींचकर उखाड़ लिया जाता था। पुलिस ने बताया कि चोरों ने यह नई तकनीक इजाद की है। इससे पहले आरोपी मौके पर ही गैस कटर की मदद से मशीन को काटकर नकदी ले जाते थे।
बैंक अधिकारियों के साथ की जा रही है बैठक
DCP ने बताया कि वारदातों को रोकने के लिए बैंक अधिकारियों से बैठक की जा रही है। बैठक में उन्हें ATM पर 24 घंटे हथियारबंद गार्ड तैनात करने, ATM की नींच मजबूत बनवाने और बूथ पर हिडन कैमरा लगवाने के लिए प्रेरित किया जाता है।