LOADING...
दिल्ली: खेत से मिले 7 देसी हैंड ग्रेनेड, कई लोगों को हिरासत में लिया गया
दिल्ली में मिले 7 देसी हैंड ग्रेनेड (प्रतीकात्मक तस्वीर: pixabay)

दिल्ली: खेत से मिले 7 देसी हैंड ग्रेनेड, कई लोगों को हिरासत में लिया गया

लेखन गजेंद्र
Apr 10, 2023
06:52 pm

क्या है खबर?

आज राजधानी दिल्ली के बाहरी उत्तरी इलाके में 7 देसी हैंड ग्रेनेड मिलने से हडकंप मच गया। मौके पर बम निरोधक दस्ता बुलाया गया, जिसने सभी बम जब्त कर लिए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह सभी हैंड ग्रेनेड देसी तरीके से तैयार किए गए थे। मामले में पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने किसी बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश को नाकाम किया है। मामले में पूछताछ जारी है।

साजिश नाकाम

मेट्रो विहार के खेतों में बम की सूचना मिली थी

पुलिस के मुताबिक, उसे मेट्रो विहार के होलंबी कला क्षेत्र में खेत में बम मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। मामले में अभी तक कोई आतंकी कनेक्शन नहीं मिला है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ग्रेनेड हाल में ही बनाए गए थे। ये ज्यादा पुराने नहीं हैं। बता दें कि पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले भलस्वा डेयरी क्षेत्र में एक घर से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे।

ट्विटर पोस्ट

बम मिलने की सूचना पर खेतों के बीच पहुंची पुलिस