LOADING...
कोरोना वायरस: भारत में पिछले 24 घंटे में 684 मरीजों की मौत, 37,724 नए मामले

कोरोना वायरस: भारत में पिछले 24 घंटे में 684 मरीजों की मौत, 37,724 नए मामले

Jul 22, 2020
10:16 am

क्या है खबर?

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 37,724 नए मामले सामने आए और 684 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए तीसरे सबसे अधिक मामले हैं। इससे पहले सोमवार को 40,425 नए मामले सामने आए थे। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 11,92,915 हो गई है, वहीं 28,732 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 4,11,133 है।

रिकवरी रेट और टेस्टिंग

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए रिकॉर्ड मरीज

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 28,472 मरीज ठीक हुए और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 7,53,050 हो गई है, जो कुल मामलों की 63.12 प्रतिशत है। ये अब तक एक दिन में ठीक हुए मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। अगर टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 3,43,243 टेस्ट किए गए गए टेस्ट की संख्या 1.47 करोड़ हो गई है।

राज्यों की स्थिति

ये हैं चार सबसे अधिक प्रभावित राज्य

महाराष्ट्र देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 3,27,031 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, जिनमें से 12,276 की मौत हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु में अब तक 1,80,643 मामले सामने आए हैं और 2,626 की मौत हुई है। 3,690 मौत और 1,25,096 मामलों के साथ दिल्ली और 1,464 मौत और 71,069 मामलों के साथ कर्नाटक अगले दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।

Advertisement

नए मामले

बीते दिन महाराष्ट्र में 8,336 तो तमिलनाडु में 4,965 नए मामले

महाराष्ट्र में बीते दिन 8,336 नए मामले सामने आए और 246 लोगों की मौत हुई। राज्य में पिछले कई दिन से 8,000-9,000 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 4,965 मामले और कर्नाटक में 3,649 नए मामले सामने आए। इसके अलावा दिल्ली में बीते दिन 1,349 नए मामले सामने आए। इससे पहले कल दिल्ली में 954 नए मामले सामने आए थे, जो 1 जून के बाद सबसे कम थे।

Advertisement

दुनिया की स्थिति

अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित, ब्राजील दूसरा

पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 1.48 करोड़ लोग इस खतरनाक वायरस से इससे संक्रमित हो चुके हैं और 6.15 लाख मरीजों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में 38.99 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.41 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 21.59 लाख संक्रमितों में से 81,487 की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे और मौतों के मामले में सातवें स्थान पर है।

Advertisement